पटना : आइपीएस अफसर सुधीर पोरिका निलंबन मुक्त, बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में किये गये थे निलंबित

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : राज्य सरकार ने आइपीएस अफसर सुधीर कुमार पोरिका को निलंबन मुक्त कर दिया है। उन्हें पदस्थापना की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया है। 2010 बैच के आइपीएस अफसर पोरिका दो साल से अधिक समय से निलंबित चल रहे थे। दो दिनों के भीतर सरकार ने तीसरे आइपीएस अफसर को बड़ी राहत दी है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इससे पहले चंदन कुशवाहा और मिथिलेश कुमार के खिलाफ जारी विभागीय जांच समाप्त होने पर आरोपमुक्त किया है।
सुधीर कुमार पोरिका को बालू माफिया से सांठगांठ रखने के आरोप में 27.7.21 को निलंबित किया गया था। उन दिनों वे औरंगाबाद में एसपी के पद पर तैनात थे।

आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने कार्रवाई की थी। वे 720 दिन तक निलंबित रहे। उन्हें निलंबन मुक्त करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। केंद्र की सहमति मिलने पर राज्य सरकार ने उन्हें निलंबन मुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी।