पटना : बिहार के 13 करोड़ जनता के लिए ये जरूरी है कि नीतीश कुमार का हेल्थ कार्ड जारी किया जाए- BJP विधायक बचौल

पटना

DESK : बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा. इस दौरान सदन के बाहर बीजेपी विधायक हरि भूषण बचौल ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सोमवार को सदन में एक घटना घटी. नीतीश कुमार विस्मरण का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने सदन में खुद को दो बार गृह मंत्री बोला. कहा कि मैं पहले भी देख चुका हूं कि सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विस्मरण के शिकार हो चुके हैं. एक प्रश्न को ढूंढने में उनको 30 सेकंड लगा. कहा कि नीतीश कुमार को संन्यास ले लेना चाहिए.

आगे कहा कि वो विस्मरण के शिकार हो गए हैं. बिहार के 13 करोड़ जनता के लिए ये जरूरी है कि उनका हेल्थ कार्ड जारी किया जाए. वह चांडाल चौकड़ी से घिरे हुए हैं. मैं मांग करता हूं कि उनका हेल्थ कार्ड सार्वजनिक किया जाए. ये बिहार के जनता के लिए जरूरी है ताकि उनके आसपास के चंडाल चौकड़ी उनसे कुछ गलत काम न करवा लें. मैं आग्रह करूंगा कि नीतीश कुमार को अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री बनने के लिए बैचेन हैं और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए बेचैन हैं. दोनों ही कुछ नहीं बन पाएंगे. तेजस्वी को समय है वो विधानसभा के अध्यक्ष हैं. बिहार में अगर चुनाव होगा तो बीजेपी के मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतेगी. वहीं बिहार में अपराध और हेल्थ सिस्टम को लेकर हमला बोला. कहा कि सब बर्बाद है. हर तरफ अपराध का बोलबाला है. पीएमसीएच में लूट है. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है. जब से इनकी सरकार बनी है तब से सभी चीजें और भी ज्यादा बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में हर जगह भ्रष्टाचार है.