Desk : बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। इसके चलते जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बहालियों के आंकड़ों के साथ बीजेपी को अतिपिछड़ों का विरोधी बताया। साथ ही साथ बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कई आरोप भी लगाए। उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह के बयान को ठीक बताया है। उन्होंने कहा कि बहरूपिया को बहरूपिया ही कहेंगे। बीजेपी ने ललन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा है कि ललन सिंह अपने बयान के लिए माफी मांगे। इस पर संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह का बचाव करते हुए कहा की किस बात की माफी, ललन सिंह ने सच कहा है। ललन सिंह ने बिल्कुल ठीक कहा है।
उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की देन है कि आज बीजेपी सत्ता का सुख भोग रही है। इसमें माफी मांगने जैसी कोई बात कहां है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर समता पार्टी नहीं होती तो बीजेपी के लोग सात जन्म में भी सत्ता पर काबिज नहीं हो पाते। समता पार्टी और नीतीश कुमार की देन हैं कि आज बीजेपी केंद्र की सत्ता में है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले बीजेपी को देश के सभी राजनीतिक दल अछूत मानते थे। लेकिन जब समता पार्टी बनी और नीतीश कुमार मुंबई के अधिवेशन में शामिल हुए उस दिन के बाद से बीजेपी अछूत से छूत बन गई। समता पार्टी के नेता नीतीश कुमार और जॉर्ज फर्नांडिस ने बीजेपी को अछूत से छूत बनाने का काम किया।
उसी का नतीजा है कि आज बीजेपी केंद्र की सत्ता में है नहीं तो वह कभी भी सरकार नहीं बना पाती। जब भी कोई गठबंधन होता है तो उसमें शामिल सभी दलों को उसका फायदा मिलता है। उन्होंने बीजेपी को अतिपिछड़ा विरोधी बताया। उन्होंने कहा की कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी अतिपिछड़ों की हक मारी की जा रही है। उपेंद्र कुशवाहा प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में जितने पदों पर अतिपिछड़ों को होना चाहिए उससे बहुत कम सेटों पर ये लोग बहाल हैं।उपेंद्र कुशवाहा ने बताया की इन बातों के खिलाफ जेडीयू बक्सर से सद्भाव बचाओ देश बचाओ यात्रा की शुरूआत करेगी।