DESK : कुढ़नी उपचुनाव में जदयू को हार मिलने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर सियासी वार किया है। उन्होंने बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की साजिश और षड्यंत्र का पर्दाफाश और प्रयास असफल हो गया है।
ललन सिंह ने ट्वीटर पर सुशील मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त कराने और चुनाव रुकवाने के प्रयास में भाजपा विफल हो गई है। सर्वोच्च न्यायालय में नगर निकाय चुनाव स्थगित कराने और एकलपद पर आरक्षण समाप्त करने के लिए एसएलपी दायर कर तुरंत सुनवाई के लिए 5 दिसंबर और 9 दिसंबर के आग्रह को सर्वोच्च न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया है और जनवरी में सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी है।आप लोगों की साजिश और षड्यंत्र का पर्दाफाश और प्रयास असफल हो गया है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अति पिछड़ा आयोग को डेडिकेटेड कमीशन बनाये जाने के जुड़े दायर विशेष रिट याचिका की सुनवाई की और इसमें साफ कर दिया है कि इसपर पहले से तय तारीख पर ही सुनवाई होगी। यानी अब सुप्रीम कोर्ट में आगामी 20 जनवरी को ही इस विवाद से जुड़ी सुनवाई होगी।