राजद के स्थापना दिवस पर लालू ने कहा, आरएसएस और बीजेपी का मुकाबला करने टीम बनाकर गांव-गांव में उतरिए!…
हेमंत कुमार/पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर बुधवार को पूरे फॉर्म में दिखे! उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ललकारते हुए कहा, ‘ उखाड़ कर फेंक देंगे नरेन्द्र मोदी समझ लो! उन्होंने भोजपुरी में कहा, ‘जहिया तू न रहबऽ तहिया तहार का गत होई समझ जा! हमनी के तऽ फूल माला चढावे वाला लोग बारेन तहरा तऽ उहो न मिली!
( जब आप गद्दी पर न रहेंगे तब क्या होगा समझ लीजिए! हमलोगों पर तो फूल माला चढ़ाने वाला भी है। आपको वह भी नसीब नहीं होगा!) उन्होंने फिर कहा, कर्नाटक तो झांकी है,अभी पूरा देश बाकी है! लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई की ओर से चार्जशीट होने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच से बोल रहे लालू ने कहा, हम केस से डरने वाले और झुकने वाले नहीं हैं। लालू राजद के 27 वें स्थापना दिवस पर पटना में पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को भी संबोधित किया! लालू ने नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, यह जो नरेंद्र मोदी है, इसको देश की,गरीबी की कोई सूझबूझ नहीं है। यह देश को तोड़ रहा है। बड़े पैमाने पर तोड़ रहा है। खरीद फरोख्त कर के सरकार बनाता है। विधायकों को खरीदता है। केस से डराता है। लेकिन हम झुकने वाले हैं। लोकनायक जयप्रकाश और जननायक कर्पूरी ठाकुर ने कांग्रेस की हुकूमत का सफाया किया था। अंधेरा मिटाया था। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए हम सब फिर एकजुट हो रहे हैं। अभी-अभी राजद, जेडीयू और माले ने मिल कर विपक्षी दलों के साथ मजबूत एकता स्थापित किया है। हमें झुकना नहीं है। आगे बढ़ते जाना है।
लालू ने कहा, हम केस से डरने वाले नहीं हैं। हम झुकने वाले नहीं हैं। पहले देहात में ऐसे ही गरीबों को डराया जाता था , बोलऽब तऽ केस कर देब! जेल भेज देब! हाईकोर्ट पहुंचा देब! लेकिन गरीब डरे नहीं, डराने वालों का मुकाबला किया। हम इनसे डरेंगे नहीं! मुकाबला करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, गांव-गांव में जाकर बीजेपी और आर एस एस का मुकाबला कीजिए। ये सब लोगों का कान फूंक रहा होगा! लोगों को समझाइए। टीम बनाकर जाइए। इनके झांसा में नहीं आना है। इनको उखाड़ कर फेंकना है। सामने लोकसभा का चुनाव है। नीतीश जी के साथ मिलकर सबलोग एकजुट हो रहे हैं। कर्नाटक तो झांकी है। अभी पूरा देश बाकी है।
लालू ने महंगाई की चर्चा की और कहा, देश में इतनी महंगाई है कि लोग बाजार में सब्जी खरीदने जा रहे हैं तो काली हाथ लौट जा रहे। मन ललचता है, लेकिन लोग खरीद नहीं पाते हैं। लौट कर आ जाते हैं। गरीब सब्जी नहीं खा पाता है। लालू ने पार्टी को मजबूत करने और आगे बढ़ाने में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तारीफ की। कहा, जगदा भाई अस्वस्थ रहकर भी अच्छा काम कर रहे हैं।