Patna : लालू यादव वतन लौटे, अब RJD में संगठनात्मक स्तर पर हो सकता है बदलाव

पटना

DESK : किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वतन लौट चुके हैं। फिलहाल वो दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर ही रहेंगे। लालू के भारत लौटते ही पटना में RJD एक्शन में दिखने लगी है। इसी 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन का कार्यक्रम है। इस रैली में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। खबर है कि जल्द ही आरजेडी संगठन और बूथ लेवल कमिटी को मजबूत करने के लिए कदम उठाने जा रहा है। एक स्थानीय अखबार के मुताबिक RJD अपने 10 जिलों के अध्यक्षों यानि जिलाध्यक्षों को बदल सकती है। इन जिलों के अध्यक्षों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं पाया गया है।

जिन जिलों में RJD के जिलाध्यक्ष नालंदा, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गया, सीवान, सारण, मुंगेर, शेखपुरा और मधुबनी के बदले जा सकते हैं। एक स्थानीय अखबार को आरजेडी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य था, जबकि इसे पीछे छोड़ते हुए 1.7 करोड़ सदस्य बनाए गए। वैसे सदस्यता अभियान को लेकर RJD के सभी जिलाध्यक्षों को ये ताकीद किया गया था कि हर बूथ पर कम से एक एक एक्टिव सदस्य तैयार करें।

लेकिन बिहार के 6 से ज्यादा जिलों से RJD ऑफिस को जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक कई बूथ ऐसे हैं जहां एक भी एक्टिव मेंबर नहीं है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि काम में लापरवाही बरतने को लेकर 10 जिलों के जिलाध्यक्षों पर आरजेडी गाज गिरा सकती है। उधर लालू अभी दिल्ली में हैं, अभी ये तय नहीं है कि वो पटना कब आएंगे। लेकिन उनके आने की संभावना को देखते हुए आरजेडी एक्शन में आ गई है।