पटना : मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ करेंगे मौन प्रदर्शन

पटना

डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पूर्व सीएम और HAM संरक्षक जीतन राम मांझी को बुरी तरह से अपमानित किया था। विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि- मेरी मूर्खता थी कि इसको (जीतन राम मांझी) को सीएम बनाया था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं मांझी पर नीतीश कुमार के अमर्यादित बयान की खूब आलोचना हो रही है। ऐसे में अब  मामले में मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल 14 नवम्बर 23 को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन करने जा रहे हैं। 

जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मिडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि –  मेरे अपमान के सहारे पुरे दलित समाज को ज़लील करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल 14 नवम्बर 23 को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपलब्ध रहूंगा। जय बिहार।