PATNA : मुलायम सिंह के निधन पर लालू यादव समेत कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक

पटना

DESK : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार की सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में अंतिम सांस ली. लगातार तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद बिहार में भी शोक है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा- “समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं. देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें जुड़ी रहेंगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.”

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने भी शोक जताया है. तेजस्वी ने लिखा- “आदरणीय नेता जी सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह जी के निधन पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं. वो एक कुशल प्रशासक, प्रख्यात समाजवादी एवं लोकप्रिय राजनेता थे. उनके निधन से देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य, साहस और संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. ओम् शांति.”

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी दुख जताया है. मांझी ने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों तथा समर्थकों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दे.

इधर, मुलायम सिंह के निधन के बाद समाजवादी परिवार शोक की लहर में डूब गया. गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. मुलायम सिंह यादव ने सोमवार सुबह 8.16 बजे आखिरी सांस ली है.