स्टेट डेस्क/पटना : नई शिक्षक नियमावली 2023 को लेकर जारी गतिरोध के मद्देनजर आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ हुई वार्ता सकारात्मक दिशा में संपन्न हुई. बैठक में भाकपा-माले और महागठबंधन के अन्य दल के नेता गण शामिल रहे.
माले की ओर से विधायक दल के नेता महबूब आलम और संदीप सौरभ बैठक मे उपस्थित रहे. बैठक के उपरांत संदीप सौरभ ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय से शिक्षक नियमावली के विभिन्न पहलुओं पर लंबी बातचीत हुई, जिसकी दिशा सकारात्मक रही.
हमें उम्मीद है कुछ ही दिनों में इस मामले का हल निकाल लिया जाएगा. विदित हो कि नियोजित शिक्षक बिना परीक्षा राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग पर लंबे समय से आंदोलित हैं.