बैक डोर से सेवा में बहाली का झांसा देकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सैकड़ो अभ्यर्थियों को लगा चुका है चुना
उत्तर प्रदेश में कई बच्चे ठगी का शिकार होकर कर चुके आत्महत्या
घटना की जानकारी मिलने के बाद सी की इंटेलीजेंस हुई सक्रिय, 2 साल से जुटाए जा रहे थे एविडेंस
गिरफ्तारी से पहले भी लोगों को झांसा देकर आर्मी इंटेलिजेंस की टीम पर करवाया पथराव
पटना, विपिन कुमार। सेना में बहाली के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया गया है। सेना में बहाली के नाम पर यह शख्स उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा राजस्थान के युवाओं को ठग रहा था। बहाली के नाम पर इसके ऊपर करोड़ों रुपए के ठगी के आरोप हैं। इसके अलावा ठगी के शिकार सेना बहाली के कई अभ्यर्थियों ने आत्महत्या तक कर ली। बहाली को लेकर फर्जीवाड़ा चलने वाले इस शख्स का नाम सुनील सिंह है। जो 3 साल से पुलिस और प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर आर्मी में बहाली के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका है।
बताते चले कि इस शख्स की गिरफ्तारी लखनऊ और हरियाणा मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने की है। इंटेलिजेंस की यह टीम पिछले 2 साल से इस शख्स के पीछे लगी हुई थी। सतीश सुनील सिंह मिलिट्री इंटेलीजेंस की आंखों में धूल झोंकने की लगातार कोशिश कर रहा था।
जब इसकी गिरफ्तारी की गई तो इसने मिलिट्री इंटेलिजेंस को चोर बताकर पथराव करवा दिया। लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद सेना इंटेलिजेंस की टीम ने इस शख्स को पटना में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद इसे एसके पुरी थाने में लाया गया।
बताते चलें कि सुनील सिंह नाम के इस ठग के झांसे में आकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई बच्चे आत्महत्या कर चुके हैं। जब इस घटना की जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस को लगी तो कई राज्यों की मिलिट्री इंटेलिजेंस इस शख्स की तलाश में लग गई।
मिलिट्री इंटेलिजेंट के एक अधिकारी का कहना है कि यह शख्स लंबे समय से लोगों को सेना में बहाली के नाम पर ठग रहा था। अधिकारी का कहना है की सेना में बहाली को लेकर वह ऐसे किसी भी झांसे में ना आए।
मिलिट्री इंटेलिजेंस में तमाम अभ्यर्थियों को इस बात के लिए आगाह किया है की सेना में फर्जी तरीके से बहाली का कोई भी रास्ता ना अपनाएं। उन्होंने कहा की सेना में बैक डोर नहीं चलता है।