पटना : JRI और CNLU के अकादमिक रिश्तों पर आधारित MOU पर हुआ हस्ताक्षर, मंत्री और वीसी रहे मौजूद

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: चाणक्या नेशनल लॉ विश्वविद्यालय ( CNLU) और जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान (JRI) के बीच अकादमिक रिश्तों पर आधारित MOU पर मंगलवार को हस्ताक्षर किया गया।

हस्ताक्षर के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर, चाणक्या नेशनल लॉ विश्वविद्यालय की कुलपति जस्टिस (डॉ.) मृदुला मिश्र, कुलसचिव मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, फैकल्टी डीन प्रो. एस.पी. सिंह के साथ संस्थान के निदेशक डॉ. नरेन्द्र पाठक उपस्थित रहे।

जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बहुत ही महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी। संस्थान की कार्य योजना में वर्णित विधायी उन्मुखीकरण, समाजवादी गैलरी एवं दस्तावेजीकरण, बाबू जगजीवन राम से जुड़े दस्तावेजों के संग्रहण एवं उनकी फोटो गैलेरी का निर्माण सहित कई कार्य योजना पर सदस्यों की सहमति प्राप्त हुई।

पीपुल्स हिस्ट्री इस शोध का बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें समाज के विभिन्न अनाम लोगों का साक्षात्कार लेना तथा इतिहास के अप्रकाशित दस्तावेजों को प्रकाशित करने की सहमति प्रदान की गयी। अभिलेखागार के निर्माण की भी सहमति प्रदान की गयी है।