पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने बजरंगिओ पर ठोक दिया FIR
बीपी डेस्क। हाजीपुर में कल राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओ ने साधुओ के भेष में भिक्षा मांग रहे 6 मुस्लिम युवको को पकड़ लिया था। पकडे जाने के बाद हिंदूवादी नेताओ और उनके समर्थको ने साधू बने इन मुस्लिम युवको की बेरहमी से पिटाई की थी। दरअसल हाजीपुर के कदमघाट पर साधु के वेश में कुछ लोग ठहरे थे। साधु के वेश में ठहरे लोग नंदी बैल के साथ ठहरे थे। साधु बने यह लोग नंदी बैल के साथ घर-घर घूम कर भिक्षा मांगने का काम कर रहे थे। सुबह सुबह स्थानीय लोगों के साथ हिंदूवादी संगठन, राष्ट्रीय बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और साधुऔ से पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में साधु के वेश में ठहरे लोग मुस्लिम निकले। इसके बाद की बेरहमी और बेशर्मी की तस्वीर दिखी। इन संदिग्धों से पूछताछ के नाम पर राष्ट्रीय बजरंग दल के इन नेताओ ने लात घूंसो से पिटाई शुरू कर दी। तस्वीरो में आप देख सकते है की जमीन पर गिड़गिड़ाते इन संदिग्धों पर बजरंगी किस तरह टूट कर ताबड़तोड़ लाठिया बरसा रहे है। जब एक थक गया तो दूसरे को लाठी थमा दी और लगातार लाठिया बरसाते रहे। खबर पुलिस को मिली, तो स्थानीय नगर थाने की पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची।
लेकिन ये क्या बजाय पुलिस इन लोगो से पूछताछ करती पुलिस भीड़ के साथ मुंह ताकती दिखी और बजरंगी पुलिसवाले अंदाज में पूछताछ करते दिखे पुलिसिया अंदाज तक मामला होता तो ठीक था, लेकिन यहाँ तो बजरंगी पुलिसवालों के सामने ही लात घूंसो के साथ बर्बरता करते नजर आये। थाने पहुंचे इन संदिग्धों की पहचान मुस्लिम निकली और उनलोगो ने बताया की भीख मांगने की अपनी परम्परा के अनुसार ये नंदी के साथ घूमते है। थाने में मव्जूद इन लोगो ने पिटाई से जख्म और चोट दिखाते हुए खुद को निर्दोष बताया।
साधु बने मुस्लिम समुदाय के लोगों की पिटाई मामले में पुलिस ने सभी 6 मुस्लिम साधुओं को PR बांड पर रिहा किया है।
जबकी बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता और अज्ञात लोगो के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और IT एक्ट के तहत स्थानीय नगर थाना में मामला दर्ज किया है।