Patna, Beforprint: नई दिल्ली में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महा सम्मेलन में पुनः कामरेड डी राजा राष्ट्रीय महासचिव चुने गए तो बक्सर जिला के डुमरांव नेनुआ निवासी खेत मजदुर किसान यूनियन के नेता कामरेड नागेन्द्र नाथ ओझा जी राष्ट्रीय सचिव चुने गए. श्री ओझा के राष्ट्रीय सचिव चुने जाने पर पार्टी के नगर एवं अंचल साथियों ने बधाई दी है. नगर सचिव कामरेड शमीम मंसूरी ने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने डी राजा जी पर विश्वास किया और दुबारा पुनः महासचिव चुना. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार के विकास के लिए एवं पार्टी के मजबुती के लिए कामरेड नागेन्द्र नाथ ओझा जी को राष्ट्रीय सचिव चुना गया.
मो मंसूरी ने कहा कि कामरेड नागेन्द्र नाथ ओझा से पार्टी और मजबूत होगी और गरीब किसान मजदुर की लड़ाई लडने में मजबूती मिलेगी कामरेड नागेन्द्र नाथ ओझा जी लग भग 1997 से 2002 तक राज्य सभा के मेम्बर रह चुके हैं उनके विकास कार्य लोग आज भी याद करते हैं जितना विकास नागेन्द्र नाथ ओझा कर दिये है आज तक कोई नेता नहीं कर पाया है.
बक्सर जिला से बधाई देने वाले लोगो में अंचल सचिव कामरेड सुदामा चौधरी पूर्व सांसद कामरेड तेज नारायण सिंह, केदार सिंह यादव , महगु , डाक्टर नसीर अहमद शमीम , नसीम अखतर , सत्य नारायण प्रसाद, नागेन्द्र मोहन सिंह , अशोक , राम बदन सिंह , लाल मोहम्मद खान ,गुड्डू मंसूरी सलाहूद्दीन अंसारी आलम मास्टर ललन गोंड , अनूप प्रसाद , जनम , गोरख प्रसाद सिपाही , अक्बर अंसारी , शर्मा , उमा कान्त दुबे, महेन्द्र सिंह तारकेश्वर प्रसाद एवं लाल साहब मुखिया आदि के नाम शामिल है.