DESK : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मलिकार्जुन खड़गे ने नामांकन दाखिल किया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में लोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। आगामी 18 अक्टूबर को इसके लिए वोटिंग की जाएगी।
बिहार से प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा सहित बिहार से नौ नेता उनके प्रस्तावक बने हैं। इसमें पार्टी विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, विधायक आनंद शंकर सिंह, पूनम पासवान,संजय कुमार तिवारी, रामायण प्रसाद यादव,जमाल अहमद, पूर्व विधायक अमिता भूषण शामिल हैं।
बता दे कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। दोनों नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे 8 बार विधायक और 2 बार लोकसभा सांसद रहे हैं। फिलहाल वे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं। खड़गे के नामांकन दाखिल करने पर डॉ पूर्व विधायक हरखू झा ने बधाई दी है।