PATNA : नीतीश जी की भाजपा से दुश्मनी हो सकती है, लेकिन बिहार से बदला न लें : डॉ संजय जायसवाल

पटना

-समाधान यात्रा में दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश ने एम्स को लेकर किया व्यवधान : डॉ संजय जायसवाल

DESK : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दरभंगा में बनने वाले एम्स को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपनी समाधान यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचे नीतीश ने एक बार फिर से एम्स को लेकर व्यवधान पैदा कर दिया। पटना प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में एम्स बनने को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी। तब हमने उनसे कई बार एम्स के लिए अलग से जमीन देने का अनुरोध किया था, हमने यह भी कहा था कि यदि दरभंगा में दो-दो बड़े अस्पताल हो जायेंगे तो क्या नुकसान है। लेकिन नीतीश जी दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में एम्स बनाने पर डटे रहे।

यहां तक कि राजस्व और भूमि सुधार विभाग के प्रस्ताव दरभंगा जिलान्तर्गत दरभंगा सदर अंचल के वार्ड नं0-28 की 34.4072 हेक्टेयर, वार्ड नं0-29 की 22.6367 हेक्टेयर तथा वार्ड न0-30 की 13.7197 हेक्टेयर अर्थात कुल रकबा – 70.7636 हेक्टेयर या 174.8600 एकड़ भूमि तथा बहादुरपुर अंचल के मौजा- बलभद्रपुर, थाना नं0-534 की रकबा 25.1600 एकड़ भूमि सम्पूर्ण रकबा का योग 200.02 एकड़ भूमि सभी संरचना सहित ( दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के लिए अर्जित है), एम्स स्वरूप संस्थान की स्थापना के लिए भारत सरकार को निःशुल्क हस्तान्तरण की मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

अब मुख्यमंत्री एक बार फिर से एम्स के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज से बाहर जमीन देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसके लिए तिथि नहीं बताई है। जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार नही चाहते है कि दरभंगा में जल्दी एम्स का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि छह साल हो गए लेकिन जमीन के कारण एम्स का निर्माण नही हो पाया, जबकि इसी समय का भठिंडा, विलासपुर, शांभा, गुवाहाटी का एम्स लगभग बन कर तैयार हो गया।

उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए पैसा रिलीज किए दो साल गुजर चुके हैं। डॉ जायसवाल ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित मानस को दिए गए बयान पर भी राजद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जिस तरह उनके बयान के साथ खड़े हैं, उससे साफ है कि यह बयान शिक्षा मंत्री के मुंह से अचानक नहीं निकला है बल्कि हिंदुओं का अपमान करना राजद के एजेंडे में शामिल है।

उन्होंने कहा कि मां सीता की जन्मस्थली से भगवान श्री राम का अपमान बिहार कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि भाजपा शिक्षा मंत्री के बयान पर राजनीति नहीं करना चाहती थी, लेकिन राजद के अध्यक्ष ने यह साबित कर दिया कि बिहार में जिस तरह मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और हिंदुओं का अपमान किया जा रहा वह राजद का एजेंडा है।उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के बयान के खिलाफ भाजयुमो पर सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध करेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्दार्थ शंभू, बिहारशरीफ विधायक डॉ सुनील, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, अशोक भट्ट, राजू झा तथा प्रेस पैनलिस्ट अरविन्द सिंह उपस्थित रहें.