डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान एवं योगेन्द्र पासवान का प्रेस वार्ता की है। उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार ने विधानसभा में नैतिकता के सभी मर्यादा को तोड़ दिया है। वही नीतीश कुमार लोहिया जी के आदर्शों पर चलने के बात करते हैं, मगर नीतीश कुमार किस आदर्श की बात कर रहे हैं उनके बयान से पता चलता है।

नीतीश कुमार कुमार का बयान जीत नमाजी को लेकर दिया गया वह सामंतवाद का नया चेहरा है। महिलाओं के प्रति नितीश कुमार का व्यान संवेदनहीनता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद को आज का कर्पूरी ठाकुर बनाने में लगे हुए हैं। नीतीश कुमार के दिल में दलितों के प्रति नफरत जो है वह प्रकट हुआ है मांझी जी को लेकर दिए बयान से बताता है।
कांग्रेस राजद जदयू यह नए समांतिवादी पार्टी है। पूर्व अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार जैसा आज तक कोई निर्लज मुख्यमंत्री नहीं हुआ है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जीतन राम मांझी को लेकर दिए गए बयान को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने नोटिस लिया है और राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।