Patna : नीतीश, लालू ने अति पिछड़ों के हकमारी करने का काम किया : डॉ संजय जायसवाल

पटना

वंचित समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने में जुटे हैं प्रधानमंत्री : डॉ जायसवाल

DESK : बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रविवार को नगर निकाय चुनाव में देरी को लेकर बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि आयोग नहीं बनाए जाने के कारण चुनाव में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अदालत और भाजपा के दबाव में आयोग भी बना तो उसमे मुख्यमंत्री ने अपने चहेते लोगों को रख लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने अबतक अति पिछड़ों के हकमारी करने का ही काम किया।

कैमूर के कुदरा के रामलीला मैदान में वंचित समाज अनुसूचित जातियों का सामाजिक जागरूकता अधिकार राज्य सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि अनुसूचित समाज के लोग जो पीछे छूट गए हैं, उन्हे आगे लाने की लिए सभी को प्रयास करना होगा। भाजपा इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। भाजपा को मौका मिला तो नोनिया समाज के व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया।

उन्होंने कहा कि मेहतर समाज से आने वाली भागरथी देवी भाजपा की ही विधायक है। उन्हे पद्म श्री देने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया, उन्हे सम्मानित किया। उन्होंने कहा भाजपा सभी छोटी जातियों के लोगों के उत्थान का काम कर रही है। दूसरी ओर देखे तो नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने अति पिछड़ों के हकमारी करने का काम किया है।

भाजपा नेता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अनुसूचित जाति के लोगों को उचित अधिकार देने का काम किया। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को देखने से स्पष्ट है कि हाशिए पर पड़े लोगों को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के अधिकार के कारण ही आज प्रधानमंत्री के पद तक पिछड़े समाज का व्यक्ति पहुंचा।

उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारें वंचितों को ठगने का काम किया। भाजपा की सरकार जब भी सत्ता में आई वंचितों के अधिकार और उनका विकास सरकार की प्राथमिकता में रही।इस सम्मेलन में वंचित समाज अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर हवेलकर, कार्यक्रम के संयोजक राजू रावत, पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद, विधान पार्षद संतोष सिंह, कैमूर के जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व विधायक अशोक सिंह, रिंकी पांडेय, शिवेश राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।