PATNA : नीतीश ने कहा, मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं!हमारी न इच्छा है और न हम इसमें इंट्रेस्टेड हैं!

पटना

STATE DESK : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हैं ! हमारी न इच्छा है और न हम इसमें इंट्रेस्टेड हैं। अधिक से अधिक पार्टियां मिलकर काम करेंगी तो बहुत अच्छा रहेगा, यही हमारी इच्छा है। नीतीश शनिवार को शिक्षा और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राहुल गांधी को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की बात कही है!

राहुल गांधी की उम्मीदवारी को समर्थन देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है। हमलोग सब एक साथ पहले बैठेंगे और फिर सब तय किया जाएगा, इसमें क्या दिक्कत है। अधिक से अधिक दल मिलकर आगे का काम करेंगे और जब मिलेंगे तो सब चीज तय होगा।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिहार यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी यात्रा कर सकता है। वे अपनी पार्टी की ओर से यात्रा कर रहे हैं। सबको पता चल गया कि हम घूम रहे हैं। खैर जेपी नड्डा पर हमको कुछ नहीं कहना है वे तो यहीं के रहनेवाले हैं। पटना से उनका रिश्ता है। उनका हमलोगों से दूसरा संबंध था लेकिन अब पार्टी के अध्यक्ष हैं तो उनको सिर्फ दो लोगों की ही बात माननी है। हर पार्टी का अपना-अपना काम है।

भाजपा कह रही है कि आप राजशाही के लिए चार्टर प्लेन खरीद रहे हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन के लिए भाड़ा पर लेने से अच्छा है कि अपना खरीद लिया जाए, इससे सुविधा होगी और राज्य का खर्च भी बचेगा। भाड़ा पर लेने पर काफी खर्च होता है। पहले ये लोग कहते थे कि अपना हो जाये तो अच्छा है, आजकल ये लोग क्या-क्या बोलते रहते हैं!

मुख्यमंत्री ने मोदी पर कसा तंज, उनको तो उनकी पार्टी ने ही कार्यकाल पूरा करने नहीं दिया!
यह पूछने पर कि भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी बोल रहे हैं कि पहले जिन मुख्यमंत्रियों ने हेलिकॉप्टर और चार्टर प्लेन खरीदने की बात की , वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाये हैं, इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो चाहते थे कि वे अपना कार्यकाल पूरा करें लेकिन उनको उनकी पार्टी ने ही हटा दिया।