DESK : बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अक्सर इस कानून पर सवाल खड़े करते रहे हैं। शराबबंदी पर सवाल उठाने वाले मांझी से अब कांग्रेस ने सवाल किया है। आधा लीटर और एक पौआ शराब पीने वालों को नहीं पकड़ने की सलाह देने वाले मांझी से पूछा है कि क्या वे भी एक पौआ शराब पीते हैं? कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने यह सवाल पूछा है।
विधायक ने कहा कि मांझी जी कब क्या बोल दें, ठीक नहीं रहता है। प्रतिमा दास ने कहा कि मांझी की बातों का दलितों पर काफी असर होता है। वे स्वयं भी दलित समाज से आती हैं। वे एक पौआ शराब पीने वालों को नहीं पकड़ने की सलाह दे रहे हैं तो पूछना चाहती हूं कि वे एक पौआ पीते हैं क्या। विधायक ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़ी है।
बता दें कि शराबबंदी कानून पर उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद राजद की ओर से भी बयान आया है। राजद के विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि इस कानून की समीक्षा की जानी चाहिए क्योंकि शराबबंदी से कोई खास फायदा नहीं हो रहा। गौरतलब है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों कहा था कि शराब मामले में जेल गए 70 फीसदी गरीब हैं। बड़े तस्कर और माफिया नहीं पकड़े जा रहे हैं। आधा लीटर और सवा सौ ग्राम पीने वाले गरीबों को पुलिस जेल में डाल देती है यह अन्याय है।