DESK : सीट बेल्ट नहीं लगाने के एवज में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर 1000 हजार का जुर्माना लगाया गया है. ऑनलाइन चालान भेजा गया है. अब इस मामले में जेडीयू की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. शुक्रवार (19 मई) को जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने तंज कसते हुए हमला किया.
श्रवण कुमार ने कहा कि अगर अभी हम गाड़ी में बैठेंगे और सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो आप लोग (मीडिया) कहिएगा कि बिना सीट बेल्ट लगाए घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब है कि बिहार में कानून का राज है.
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून के हिसाब से सब काम हो रहा है. निश्चित तौर पर चाहे नेता हो, चाहे बाबा हों, जनता या फिर अधिकारी, सबको नियम का पालन करना चाहिए. बता दें कि 13 मई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना आए थे. नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन हुआ था. 13 मई को एयरपोर्ट से होटल जाते वक्त बागेश्वर बाबा और मनोज तिवारी दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था.