पटना: महागठबंधन की एकजुटता को लेकर उठे सवाल पर तेजस्वी बोले- कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है, हम लोग एक हैं

पटना

डेस्क। राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत शिवसागर रामगुलाम की जयंती सोमवार को मनाई गई. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मीडिया ने नीतीश कुमार ने बातचीत की. इस दौरान मीडिया के कर्मियों ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि महागठबंधन एकजुट है या नहीं? इस सवाल पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के हाथ को पकड़ कहा ये देंगे जवाब. तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है. हम लोग एक हैं. मजबूत हैं.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

देश हित में, बिहार के हित में एक साथ हैं.जेडीयू और आरजेडी का गठबंधन तेल और पानी के समान है आपलोग कभी नहीं मिल सकते हैं इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जो ऐसा कहते हैं उन्हें बता दीजिए कि यहां कितना विकास हुआ है, गांधी मैदान में बापू की कितनी अच्छी मूर्ति बनी है.

दिवंगत शिव सागर रामगुलाम की मूर्ति बनी है, इनके लड़के भी यहां आए थे. पूरे बिहार का विकास देखिए. बिहार में कितनी अच्छी सड़कें बन गई हैं, पुल बना है. लोगों के हर घर तक नल का जल पहुंच गया. हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है और इसका संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है.

सीएम ने कहा कि गरीब राज्य रहते हुए हम लोगों ने मेहनत करके बिहार में विकास का काम किया है. बिहार के बारे में आज कुछ लोग उल्टा-सीधा बोलते हैं. हमलोग एक साथ हैं तो कुछ लोगों को बेचैनी हो रही है. वहीं, बीजेपी के लोग ‘इंडिया’ गठबंधन को कोई चुनौती नहीं मानते हैं, पत्रकारों के इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं. हम किसी को चुनौती नहीं देते हैं. हम जनता के बीच में सारी बात कहते हैं. जो अच्छा काम नहीं करेगा लोग उसके बारे में फैसला लेंगे. ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. कोई दिक्कत नहीं है.