स्टेट डेस्क/पटना : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार की धरती से बीजेपी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, हम एकजुट हो रहे हैं बीजेपी गायब हो जायेगी। कर्नाटक ने दिखाया है, कांग्रेस एक साथ खड़ी हुई तो बीजेपी गायब हो गयी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अगर हम बिहार जीत गये तो पूरा देश जीत लेंगे। राहुल और खड़गे पटना में विपक्षी एकता की बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
राहुल ने कहा , यह भारत जोड़ो और भारत तोड़ो की लड़ाई है। बीजेपी हिंदुस्तान तोड़ने का काम कर रही है। कांग्रेस मोहब्बत से हिंदुस्तान को जोड़ेगी। बीजेपी के बड़े बड़े नेता कर्नाटक में गये । बड़ी बड़ी बाते कीं। नफरत की बातें की। फिर बीजेपी ने देखा कि कर्नाटक में क्या हुआ। जैसे ही कांग्रेस एक साथ खड़ी हुई। बीजेपी गायब हो गयी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी हमारी ही सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा , आप हमारे बब्बर शेर हैं । आप हमारे लिए लड़ते हैं। हम आपके लिए लड़ेंगे।
उन्होंने कहा बीजेपी का मतलब दो तीन लोगों को फायदा देना है जबकि कांग्रेस का मतलब देश के साथ खड़ा होना है। गरीबों के साथ खड़ा होना है। गरीबों को गले लगाना है।
राहुल ने बैठक में शामिल होने से पहले ट्वीट किया, ‘ पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ दो तीन लोगों को फायदा पहुंचाना है। वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़ा होना और उनके लिए काम करना है।’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा , अगर हम बिहार जीत गये तो पूरा भारत जीत लेंगे। इस कांग्रेस आफिस से जो भी नेता निकला वह देश की आज़ादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद इसी धरती से थे।