Patna : दानापुर में रेलवे सुरक्षा बल ने मनाया 37वाँ स्थापना दिवस

पटना

Patna, Desk : आज ही के दिन रेल संपत्ति की बेहतर सुरक्षा और बचाव हेतु 20 सितंबर, 1985 ई. को केंद्रीय सरकार द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को संघ का सशस्त्र बल घोषित किया गया, जिसके उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) दानापुर मंडल द्वारा 37 वाँ Raising Day मानाया गया।

उक्त के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल के वरीय अधिकारियों एवं अन्य बल सदस्यों द्वारा योगा, वृक्षारोपण, बालगृह में जाकर बच्चों के बीच टॉफी एवं फलों का वितरण किया गया। पटना, दानापुर एवं मोकामा के रेलवे सुरक्षा बल के बैरकों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक बल के सदस्यों ने भाग लिया।

दानापुर रेलवे सुरक्षा बल, बैरेक में लगे रक्तदान शिविर में मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा रक्तदान किया गया। इसके अतिरिक्त ड्यूटी के दौरान अनुकरणीय, सराहनीय, मानवीय संवेदना के आधार पर यात्रियों को मदद एवं कार्य के प्रति सच्ची निष्ठा के लिए मंडल के 50 बल सदस्यों/कर्मियों को पुरस्कृत किया गया,सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। साथ ही भूतपूर्व बल सदस्यों को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।