DESK : बिहार में दो सीटों मोकामा और गोपालगंज में विधानसभा का उपचुनाव 3 नवंबर को होना है। राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को शुक्रवार को भेज दी है। आयोग की ओर से स्वीकृति का इंतजार है। इस बार राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में लालू प्रसाद के बड़े बेटे वन व पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव भी हैं। महागठबंधन की ओर से दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार हैं। मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन गुप्ता उम्मीदवार हैं। नीतीश-तेजस्वी की नई सरकार के गठन के बाद भाजपा अलग-थलग पड़ गई है और दूसरी तरफ राजद, जदयू, लेफ्ट पार्टियां और हम हैं।
जानकारी है कि उपचुनाव में लालू परिवार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्य सभा सदस्य डॉ. मीसा भारती चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगी। लालू प्रसाद किडनी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर गए हैं। यानी इस बार भी राजद के सबसे बड़े स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ही होंगे। खास यह कि तेजप्रताप यादव भी इस बार चुनाव प्रचार में उतरेंगे। इन दोनों के अलावा राजद कोटे के कई मंत्री भी प्रचार करने जाएंगे।
तेजप्रताप यादव चुनाव प्रचार को जाएंगे। बता दें कि जब तारापुर और कुशेश्वर स्थान में उपचुनाव हो रहा था, उस समय राजद परिवार में तेजप्रताप के लिए बड़ा झटका था जब उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखा गया था। जबकि इससे पहले उनका नाम तेजस्वी यादव के बाद रहा करता था। जब लोकसभा का चुनाव हुआ था, उस समय भी उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया था, जबकि उन्होंने राजद के खिलाफ प्रत्याशी उतरवा दिया था।
तेजप्रताप यादव दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में स्टार प्रचारक होंगे तो सभी की नजरें उनकी तरफ होगी। इसकी वजह ये कि वे अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे बिंदास अंदाज में बोलते हैं, इस वजह से विवादों में रहे हैं। तेजप्रताप यादव का संगठन जनशक्ति परिषद भी पहले से काफी मजबूत है। इससे जुड़े युवाओं की भीड़ भी उनको सुनने पहुंचेगी। तेजप्रताप कहते रहे हैं कि उन्होंने यह संगठन राजद को मदद करने के लिए ही बनाया है।