DESK : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सोमवार की सुबह राबड़ी आवास पहुंची. करीब एक दर्जन सदस्यों की टीम राबड़ी आवास पहुंची जिसके बाद घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी. हालांकि यह छापेमारी नहीं है. सीबीआई की टीम जमीन के बदले नौकरी के पुराने मामले में पहुंची है. समर्थक का बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्सा भी दिखा.
करीब सवा 10 बजे के आसपास सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची. सीबीआई की टीम के राबड़ी आवास पहुंचने से ठीक कुछ मिनट पहले तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के लिए रवाना रवाना हुए. तेजस्वी अभी विधानसभा पहुंचे भी नहीं थे कि सीबीआई की टीम ने राबड़ी आवास पर दस्तक दे दी. पूर्व सीएम के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सीबीआई की टीम को रोका. सीबीआई की टीम ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि राबड़ी देवी से पूछताछ करनी है.
सीबीआई की टीम राबड़ी आवास के अंदर है. नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है. इधर सीबीआई की इस जांच और दौरे को लेकर आरजेडी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है.
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि इस पर किसी को हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. सीबीआई अगर जांच कर रही है तो मामला संगीन होगा. अगर ये एजेंसियां काम कर रही हैं तो सबको सहयोग करना चाहिए. इनके पास तो कई मामले हैं. भ्रष्टाचार से आरजेडी का चोली-दामन वाला संबंध है. वो अनेक तरह से भ्रष्टाचार करते हैं. रेलवे होटल, चारा घोटाला समेत कई मामले हैं.
वहीं सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पर पूछताछ के लिए आई है. इधर, विधानसभा में नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार पूरे मामले की जानकारी दी है. राबड़ी से पूछताछ हो जारी है.