स्टेट डेस्क/पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल ने विधि आयोग के उस फैसलें का स्वागत किया है जिसमें सामान नागरिक संहिता (यू.सी.सी) के मुद्दे पर लोगों की राय लेने के लिए दो हफ्ते का समय बढ़ा दिया गया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फज़ल इमाम मल्लिक ने कहा की विधि आयोग ने समय सीमा बढ़ा कर एक बेहतर कदम उठाया है। इस फैसले से देश भर से और भी लोगों की प्रतिक्रियाएं मिलेंगी। मल्लिक ने कहा की यू.सी.सी पर तमाम पक्षों के साथ विचार – विमर्श करना बेहद जरूरी है ताकि कोई बेहतर हल सामने आये।
मल्लिक ने कहा कि देश में समाज के विभिन्न तबकों में कई तरह की आशंकाए है, और सरकार को उनकी चिंताओं और आशंकाओं पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। मल्लिक ने कहा कि यू.सी.सी की वजह से देश का ताना-बाना प्रभावित न हो इसका सरकार को ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि अल्पसंख्यक सहित कई दूसरे समुदायों ने यू.सी.सी पर अपनी आपत्तियां सामने रखीं हैं।
मल्लिक ने कहा कि हाल ही में रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मुसलमानों के बड़े धार्मिक इदारे इमारते शरीया के प्रमुख हजरत मौलाना फैसल रहमानी से मुलाकात कर यू.सी.सी पर चर्चा की थी। मुलाकात के दौरान मौलाना रहमानी ने अपनी चिंताओं को सामने रखा था। कुशवाहा ने उनकी कुछ आशंकाओं को जायज बताते हुए उन्हें भरोसा दिलाया था कि ऐसे मुद्दे पर रालोजद पूरी तरह उनके साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा।