Patna: रेलवे प्रशासन द्वारा भीड़ प्रबंधन एवं टिकट दलालों पर अंकुश हेतु उठाए गए कई कदम

पटना

Patna, Before print: छठ महापर्व के उपरांत देश के विभिन्न शहरों में जाने हेतु स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में देश के प्रमुख शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं। अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। भीड़ प्रबंधन हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 06.11.22 से 13.11.22 तक नियमित ट्रेनों के अलावा देश के प्रमुख शहरों के लिए 42 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची टिकट के बजाए पूजा स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध सीटों का लाभ उठाएं। इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन हेतु स्पेशल ड्यूटी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। रेल मदद के माध्यम से और मौके पर सहायता बूथों के माध्यम से और विशेष ड्यूटी अधिकारियों द्वारा यात्रियों की शिकायतों का तुरंत निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है।

यात्रियों से भी अनुरोध है कि वे सामान्य श्रेणी के टिकट के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें और टिकट काउंटर पर लगाने वाले लंबी लाईन से बचें। मंडल नियंत्रण कक्ष ट्रेनों के परिचालन तथा स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों की सहायता/सुविधा हेतु राउंड द क्लॉक चौबीस घंटें निगरानी कर रहे हैं। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करती है कि वे टिकट दलालों से टिकट लेने से बचें। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा टिकट दलालों पर अंकुश लगाने हेतु लगा