PATNA : कम्युनिस्ट-समाजवादी सहयोग और विपक्ष की व्यापक एकता के प्रबल समर्थक थे शरद यादव: दीपंकर

पटना

State Desk : भाकपा-माले ने वरिष्ठ समाजवादी नेता 75 वर्षीय शरद यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और बिहार पार्टी की ओर से पार्टी राज्य सचिव कुणाल ने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उनके परिजनों के प्रति शोक की इस घड़ी में गहरी संवेदना प्रकट की.

अपने शोक संदेश में भाकपा-माले ने कहा है कि भारत के लोकतंत्र के लिए आज के महत्वपूर्ण राजनीतिक मोड़ पर वे कम्युनिस्ट-समाजवादी सहयोग और विपक्ष की व्यापक एकता के प्रबल समर्थक थे. उनका चला जाना हम सबके लिए एक बड़ा नुकसान है.

बताते चलें कि शरद यादव जी के निधन पर राज्य सरकार ने राज्य सरकार ने एक दिन ( 13.01.2023) के राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में शरद यादव के निजी आवास पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, अंतिम दर्शन के लिए अभी वहीं जा रहे हैं.