PATNA : बिहार की सड़कों पर लगेगा नजदीकी अस्पताल का साइनेज, हॉस्पिटल पहुंचने में मिलेगी मदद

पटना

Patna/Shivanand : बिहार की सड़कों पर लगेगा नजदीकी अस्पताल का साइनेज, हॉस्पिटल पहुंचने में मिलेगी मदद ये फैसला सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में, परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने लिया है. बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों की लंबाई-चौड़ाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

सड़कें बेहतर होने के कारण गाड़ियों की स्पीड में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में जरूरी है कि सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हो. इस दिशा में हमें और प्रयास करना चाहिए. दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके. इसके लिए सभी एनएच, एसएच, ग्रामीण सड़क और शहरी सड़कों पर नजदीक के अस्पताल से संबंधित साइनेज लगाया जायेगा जिसमें साइनेज से अस्पताल की दूरी के बारे में बोर्ड पर ही लिखा जाये.

साइनेज लगाने का निर्देश परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि हाइवे पर स्पीड लिमिट और अन्य सड़क सुरक्षा संकेतों संबंधित साइनेज पर्याप्त संख्या में लगाया जाये. इसको लेकर संबंधित विभाग के साथ मिलकर वैसे सड़कों को चिन्हित करें जहां अभी भी साइनेज नहीं है. बैठक में सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया.