DESK : दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री का आज बिहार बीजेपी में जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू पर जोरदार हमला बोला। सुशील मोदी ने कहा कि धोखा देना नीतीश की फितरत है। जिन लोगों ने नीतीश को आज यहां तक पहुंचाया, उन लोगों को नीतीश कुमार ने धोखा देने का काम किया।
सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जिस दिन बीजेपी को धोखा देकर गठबंधन को तोड़ने का काम किया उसी दिन से जेडीयू के टूटने का सिलसिला शुरू हो गया था। जेडीयू को अब भगवान भी नहीं बचा सकते हैं उसका समाप्त होना तय है। आरसीपी सिंह ने अपना खून पसीना बहाकर जेडीयू को खड़ा करने का काम किया। नीतीश कुमार की सरकार ने अगर कोई अच्छा काम किया है तो उसका दो तिहाई श्रेय आरसीपी सिंह को जाता है। आरसीपी सिंह नहीं होते तो नीतीश की सरकार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती लेकिन नीतीश ने आरसीपी सिंह को भी धोखा देने का काम किया।
बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस व्यक्ति ने नीतीश के रेल मंत्री रहने के समय से उनका साथ दिया उसे उन्होंने धोखा दे दिया। अपने सहयोगियों को धोखा देना नीतीश कुमार की फितरत है। लालू प्रसाद, जॉर्ज फर्नांडिस, शरद यादव, दिग्विजय सिंह, शिवानंत तिवारी, ललन सिंह समेत कई लोगों को धोखा दिया। आज ललन सिंह आयं-टांय बोलते रहते हैं लेकिन यही ललन सिंह नीतीश कुमार को गाली देकर गए थे और गांधी मैदान में बड़ी रैली की थी लेकिन फिर से नीतीश के साथ आ गए। जिन लोगों की बदौलत आज नीतीश यहां तक पहुंचे हैं, कुर्सी पर बने रहने के लिए उन सभी लोगों को उन्होंने धोखा देने का काम किया है। कोई भी ऐसा नहीं है जिसे नीतीश कुमार ने नहीं ठगा है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, वे लाख विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर लें लेकिन वे न तो 2024 में नरेंद्र मोदी को रोक पाएंगे और ना ही 2025 में बीजेपी को बिहार में सरकार बनाने से ही रोक पाएंगे। नीतीश कुमार लव-कुश की बात करते हैं लेकिन बीजेपी में आज लव भी बैठा है और कुश ही मौजूद है।