Patna : सुशील मोदी बोले- लालूजी, नरेंद्र मोदी मुरई नहीं है कि उखाड़ फेंक देंगे, वो अंगद हैं……

पटना

Desk : दिल्ली में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान लालू यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने देश से नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ कर फेंक देने की बात कही. लालू बोले कि हम लोग देश से नरेंद्री मोदी की सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे…मुरई की तरह. इस बात पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पलटवार किया.

सुशील मोदी बोले कि नरेंद्र मोदी कोई मुरई नहीं हैं जिसे लालू यादव उखाड़ कर फेंक देंगे. सोमवार को सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए ये बातें लिखी हैं. मोदी लिखे कि “लालूजी,नरेंद्र मोदी मुरई नहीं है कि उखाड़ फेंक देंगे. वो अंगद हैं जिनको रावण रूपी विपक्ष 2024 में हिला भी नहीं पाएगा.”

आरजेडी के अधिवेशन के दौरान लालू बोले कि देश ऐसे समय में हैं जब इमरजेंसी जैसी हालत हो गई है. बीजेपी के राज्य में गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. देश में तानाशाही हो रही. देश की लोकतंत्र संविधान को धवस्त करके आरएसए के संविधान को लागू किया जा रहा. देश भर के सभी विपक्ष को एकजुट होकर आगे बढ़ना है. लड़ाई लड़नी है इसलिए ये अधिवेशन हम दिल्ली में कर रहे. अन्य कई राज्यों में भी करेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे मुरई की तरह. ये बातें अधिवेशन के दौरान लालू यादव ने बोली.

तेजस्वी बोले तालकटोरा में ताल ठोकने आए हैं
बिहार के डिप्टी सीएम बोले कि हम लोग 2024 के चुनौती को स्वीकार करते हैं. यही कारण है कि यहां दिल्ली के तालकटोरा में ताल ठोकने आए हैं. बीजेपी सरकार से देश को मुक्त करना है. आगे अपने दल के साथियों के चेताते हए कहा कि हमारे दल का कोई साथी अगर कुछ ऐसा बोलता है जिससे कि बीजेपी को फायदा होगा. उनको हम बता देना चाहते हैं कि आप एक दल की तरफ रहिए. दोनों की तरफ से मत बोलिइए. कोई भी इंसान एकजुट रहकर काम करे. दोनों जगह रहकर कोई भी काम नहीं होने वाला है.

बता दें कि दिल्ली में सोमवार (10 अक्टूबर) को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ है. इस दौरान आरजेडी ने दावा किया कि देश के कई हिस्सों में विपक्ष ने एकजुट होना शुरू कर दिया है और बीजेपी का दो से 303 सीटों तक का सफर 2024 से उलटी दिशा में जाना शुरू हो जाएगी. पार्टी ने कहा कि सामूहिक विकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन की ‘आत्म मुग्ध’ राजनीति को मात देगा. आरजेडी की बैठक में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. हालांकि, आरजेडी की बिहार इकाई के प्रमुख जगदानंद सिंह बैठक में नहीं पहुंचे जिसके चलते राज्य में पार्टी संगठन में बदलाव की अटकलों को बल मिला.