Patna : प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए -रामचंद्र पूर्वे

पटना

समारोह के बीच कुल 151 लोगो मे बक्सर जिला के तीन शिक्षक भी सम्मानित किए गए

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Patna, Before Print: गांधी संग्रहालय, पटना में पंडित रामचंद्र शुक्ला स्मृति सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया. साथ ही लोक चिंतन पत्रिका का 12 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेषांक भी निकाला गया.पंडित रामचंद्र शुक्ल की जयंती के अवसर पर पूरे देश से कुल 151 लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने लोगों में बक्सर से भी 3 शिक्षकों को स्थान दिया गया. अपने विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से बेहतर कार्य करने के कारण इन्हें समाज का प्रेरणा स्रोत मानते हुए सम्मान हेतु चयनित किया.

सम्मानित किए गए शिक्षको में चौसा मध्य विद्यालय के शिक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह मध्य विद्यालय, शिक्षिका अनीता यादव मध्य विद्यालय नावाडेरा एवं डुमरांव से शिक्षक डा मनीष कुमार शशि प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी शामिल है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के उपाध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, सरकार के विधि मंत्री मोहम्मद शमी, कैक्यू कादरी कांग्रेस अध्यक्ष विधान पार्षद डॉ रामबली, विधायक अश्वनी कुमार, कवि महेश प्रसाद, सत्यनारायण निदेशक कुमार, किशोर, अजय कुमार चौधरी आदि हस्तियों ने अपने विचार प्रकट किए.

इस मौके पर अपने संबोधन के दरम्यान रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सामाजिक काम करने वाला व्यक्ति एक व्यक्ति ना होकर समाज का व्यक्ति होता है. उन्होने कहा कि समाज का व्यक्ति अपने से ज्यादा दूसरों के लिए चिंतित और लालायित रहता है. बेहतर कार्य करने के लिए एक कोमल हृदय की आवश्यकता होती है जो एक अच्छे कार्यकर्ता के पास ही हो सकता है .कार्यकर्ता को सामाजिक बनकर रहना चाहिए.कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा की गई