DESK : ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से शनिवार (25 मार्च) को दिल्ली में सीबीआई (CBI) ने पूछताछ की. इसके साथ ही मीसा भारती भी ईडी (ED) की कार्यालय पहुंची हुई थी. इस मामले को लेकर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार और न्यायालय के नियम को मानना है. न्यायालय के आदेश का हम लोग पालन करेंगे. न्यायालय पर पूरा भरोसा है. वहीं, उन्होंने कहा कि बहू अस्पताल में है इसलिए मिलने दिल्ली जा रही हूं. राबड़ी देवी ने दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर बयान दिया है.
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले में पूछताछ के लिए शनिवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए. राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 30 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती रेलवे में नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं.
सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय को पिछले सप्ताह आश्वासन दिया था कि वह यादव को इस महीने गिरफ्तार नहीं करेगी. इसके बाद तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए 25 मार्च को एजेंसी के समक्ष पेश होने को लेकर सहमति जताई थी. वहीं, दिल्ली की विशेष राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी से जुडे़ मामले में आरजेडी के नेता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी है. अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 29 मार्च के लिए सूचिबद्ध किया है.
क्या है मामला?
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान पसंदीदा उम्मीदवारों को बिना किसी विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना के नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्त किया गया था. एजेंसी के अनुसार इसके बदले अभ्यर्थियों ने सीधे या अपने परिवार के सदस्यों के जरिए लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को जमीन काफी सस्ती दरों पर बेची थीं.