PATNA : भाजपा ने महागठबंधन की दोनों प्रमुख पार्टियों पर कसा तंज, कहा- ए टीम कौन सी है और बी टीम कौन सी?

पटना

DESK : कुढ़नी उपचुनाव को लेकर महागठबंधन की पार्टी जदयू ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा ने महागठबंधन की दोनों प्रमुख पार्टियों पर तंज कसते हुए पूछा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनमें ए टीम कौन सी है और बी टीम कौन सी है। बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू के उन आरोपों को जवाब देते हुए कहा कि जिसमें असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM ने भी यहां अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

महागठबंधन ने औवेसी की पार्टी को भाजपा की बी टीम बताया था, जो सिर्फ वोट काटने के लिए चुनावी मैदान में है। जिस पर सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि बी टीम वह होती है, जो कि ए टीम की सपोर्ट करती है। हमारे लिए AIMIM कोई सपोर्ट नहीं कर रही है। लेकिन महागठबंधन में ऐसा जरुर है, उन्हें बताना चाहिए कि उनमें ए टीम कौन सी है और बी टीम कौन सी। राजद या जदयू।

AIMIM को भाजपा का सहयोगी बतानेवालों को पहले यह बताना चाहिए कि उनके चार विधायकों को तोड़कर राजद में शामिल करने की साजिश किसने रची। इसमें नीतीश कुमार की भूमिका क्या थी। उन्होंने कहा कि,यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बयान है। जिन लोगों द्वारा षड्यंत्र रच कर भाजपा और एआईएमआईएम की पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उनका यह मंसूबा कभी भी नहीं पूरा होने वाला है।