बंगलुरु की बैठक में बोले दीपंकर, लोकतंत्र पर न केवल राज्य बल्कि निजी उपद्रवी संगठनों का भी हमला हो रहा है. विपक्षी एकता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में लोकप्रिय जनगोलबंदी को आगे बढ़ाने का हिस्सा!..
स्टेट डेस्क/पटना : बंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक के दौरान भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि हम एक अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहे हैं जहां लोकतंत्र पर न केवल राज्य द्वारा बल्कि निजी उपद्रवी संगठनों द्वारा भी हमला किया जा रहा है.
विपक्षी एकता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में लोकप्रिय जनगोलबंदी को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आगामी लोकसभा चुनाव को भाजपा द्वारा देश में जारी फासीवादी हमले-तानाशाही के खिलाफ एक बड़े जनांदोलन में बदल देने की जरूरत है.
जैसे हालात हैं, उसके लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण है
आधुनिक भारत के लिए, स्वतंत्रता के बाद के भारत के लिए, यह अभूतपूर्व स्थिति है. पूरी तरह से लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है, यह हमला न केवल राज्य द्वारा किया जा रहा है बल्कि प्राइवेट मिलिशिया भी लोकतंत्र पर हमलावर है. भाजपा देश को हर मुमकिन तरीके से बर्बाद करने पर उतारू है.
इसलिए यह जरूरी है कि संविधान के हक में, लोकतंत्र के हक में और देश को बचाने के लिए तथा देश को पीछे धकेलने की कोशिश का प्रतिरोध करने के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हों.
हमारी पहली बैठक पटना में हुई थी और यह दूसरी बैठक है और मैं समझता हूं कि संदेश जा रहा है, यह अच्छा है. इस बैठक से हम लोगों तक और मजबूत संदेश भेज सकते हैं, ज्यादा लोकप्रिय विश्वास और गोलबंदी को प्रेरित कर सकते हैं. अगले चुनाव को देश को बचाने का बड़ा जनांदोलन बनाना होगा.