स्टेट डेस्क/ पटना। पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके के बिस्कोमान कॉलोनी में दिन दहाड़े हाजीपुर के डीएसपी राघव दयाल की बहन के घर में चोरी हुई। 30 हजार कैश के साथ करीब 4 लाख 50 हजार के सोने के गहने चोर ले उड़े। यह चोरी चार मंजिला इमारत में हुई और किसी को भनक तक नहीं लगी। सारी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई। डीएसपी की बहन पटना के इंदिरागाँधी हार्ट अस्पताल पीएमसीएच में लेब टेक्नीशियन का काम करती है।
बहनोई वैशाली जिले में कृषि समन्यवक ब्लॉक में के पद पर काम करते है दिन में मकान में ताला बंद रहता है जिसका फायदा चोरो ने उठाया और दिन दहाड़े मकान में घुसे और बड़े आराम से पहले मकान का ताला कट्टर से काटा और सोने के गहने और कैश ले उड़े ,सारी चोरी की वारदात मकान में लगे सीसीटीवी में हुआ कैद ,आलमगंज थाना को पहले सूचना दिया गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की सीसीटीवी के आधार पर छानबीन में जुट गई है,डीएसपी की बहन में लिखित रूप से मामला थाना में दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े..