PATNA : आज प्रमाणित हो गया आरजेडी के बीच डील होने की बात- उपेंद्र कुशवाहा!

पटना

DESK : जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी आरजेडी के बीच डील होने की बात कही और आज यह प्रमाणित भी हो गया. जब मुख्यमंत्री खुद निर्णय न लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल विस्तार करने के लिए कहते हैं तो इससे साबित होता है कि हमने जो डील की बात कही थी वह सही थी. अब तो सीधा इसका अर्थ निकल रहा है. नीतीश तो खुद मुख्यमंत्री के रूप मे एक्ट नहीं कर रहे हैं. उनके के बयान से साफ़ स्पष्ट हो गया है कि हमने जो बात कही थी वो सही है.

उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं, लेकिन जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह कह दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा की बैठक लीगल नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी की बैठक को गलत बता रहे वह आठवें अजूबा वाली बात कर रहे हैं. कहा कि जो बैठक होनी है उससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. कुछ लोगों को इससे बहुत दिक्कत हो हो रही है. बैठक जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ ही हो रही है न कि दूसरे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ होगी. उनका कहना है कि पार्टी बर्बाद होते जा रही है. ऐसे में इसको मजबूत करने के लिए ही मैं लगा हुआ हूं .

आरजेडी विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार भ्रष्ट अधिकारी और गुंडों की सरकार चला रहे हैं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सुधाकर सिंह को तो इसके लिए अपनी पार्टी से बात करनी चाहिए क्योंकि वे सरकार में शामिल हैं. कुशवाह ने कहा कि सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर आरोप लगाने से अच्छा है कि अपनी पार्टी से बात करें. जो कुछ भी हो रहा है उसमें उनकी पार्टी भी शामिल है.