Patna : मुर्गीपालन एवं बकरीपालन में उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण का आयोजन

पटना फ़ुलवारी शरीफ

Phulwari Sharif, Ajit: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के प्रसार शिक्षा निदेषालय के सभागार में मुर्गीपालन एवं बकरीपालन में उद्यमिता विकास विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से 89 कृषि तकनीकी प्रबंधकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में मुर्गीपालन एवं बकरीपालन विषय पर वृहत जानकारी दी गई साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बकरीपालन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया.

कार्यक्रम में प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. ए.के. ठाकुर ने कहा कि बकरीपालन एक रोजगारपूरक व्यवसाय है जिसे किसान कृषि के साथ जोड़कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं. कृषि तकनिकि प्रबंधको को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डाॅ. वी.के.सक्सेना ने कहा कि मुर्गीपालन में उद्यमिता के अनेक अवसर हैं जिसे अपनाकर किसान और पशुपालक बेहतर आमदनी कमा सकते है.

किसानों को मुर्गीपालन के साथ बत्तखपालन एवं धान की खेती करने से तिनों क्षेत्र में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है क्योंकि ये तिनों ही एक दुसरे की पूरक हैं. कार्यक्रम को प्रशिक्षण समन्वयक डाॅ. पंकज कुमार, डाॅ. सरोज कुमार एवं डाॅ. पुष्पेन्द्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.