PATNA : लोजपा नेता के घर पर हुई फायरिंग में दो घायल, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

पटना

DESK : राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल रोड में इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. दो गुटों में जमकर गोलियां चलीं और पथराव हुआ। हादसे में 2 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की शाम हुए इस घटना में लोजपा (रामविलास) के नेता चंदन यादव का बेटा और भांजा बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में एक बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला स्मैक पीने से मना करने को लेकर है। इस वारदात की पूरी फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बदमाशों ने लोजपा नेता चंदन यादव के घर पर जाकर उनके साथ जमकर मारपीट की कई राउंड फायरिंग भी की। घटना में लोजपा नेता चंदन और उनके भगीना घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर घायल लोजपा नेता के भाई विकास ने बताया कि उनके घर के पास कुछ बदमाश बैठकर मादक पदार्थ का सेवन कर रहे थे। जब चाचा ने बदमाशों को घर के पास से जाने को कहा तो, उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए देख लेने के बात कही थी।

उन्हीं बदमाशों ने मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि लोजपा नेता चंदन कुमार पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं।