PATNA : उमेश कुशवाहा ने अश्वनी चौबे पर बोला हमला, कहा- मानसिक हालात ठीक नहीं है, राजनीति से सन्यास ले लें

पटना

DESK : बिहार में राजनितिक मोहाल हमेशा गर्म रहता है. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोलते हुए नपुंसक करार दिया था. जिसके बाद अब जदयू नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. इसी कड़ी में अब जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे पर हमला बोला है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उमेश कुशवाहा ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार पर इस तरह की बयानबाजी करने से यह प्रतीत होता है कि उनकी मानसिक हालात ठीक नहीं है. उनको अब राजनीति से सन्यास ले लेनी चाहिए। अश्विनी चौबे की उम्र ज्यादा बढ़ने से उनकी हालत ठीक नहीं है. उनको अब राजनीति से अलग हो जाना चाहिए और इलाज करानी चाहिये। बता दें कि, इस मुद्दे को लेकर लगातार सियासत में हलचल मची हुई है.

पिछले दिनों अश्विनी चौबे ने कहा था कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नपुंसकता के शिकार हो गए हैं, जिसकी वजह से लगातार बिहार में अपराध हो रहे हैं. अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. एक के बाद एक लगातार हत्याएं हो रही है. बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, अश्विनी चौबे का यह बयान अब राजनीति में तूल पकड़ता जा रहा है. एक के बाद एक पलटवार हो रहे हैं.