DESK : शिक्षा मंत्री चंद्रशेखऱ के बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है। न सिर्फ विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष भी चंद्रशेखऱ के खिलाफ हो गया है। वहीं जेडीयू ने शिक्षा मंत्री के बयान पर गहरी आपत्ति जताई है और राजद नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की है। इसी क्रम में महागठबंधन में RJD और JDU में तकरार बढ़ने लगी है। जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रामचरित मानस वाले बयान पर कहा है कि आरजेडी को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। मंत्री पर क्या कार्रवाई हो, जल्द से जल्द आरजेडी तय करे। वहीं यह पूरा बयान भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने वाला बयान है। लालू यादव और तेजस्वी यादव को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में इस तरह का बयान दिया जा रहा।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से आरजेडी के मंत्री और नेता बोल रहे, उससे साफ लगता है कि यह भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहे। यह जो विषय है रामचरित मानस का ऐसे विषयों पर यदि चर्चा होगी तो किस पार्टी को फायदा होगा? जदयू नेता ने कहा कि सोशल जस्टिस पर चर्चा हो उनका विभाग शिक्षा है, उस पर चर्चा हो। स्वास्थ्य में बिहार कितना पीछे है, उस पर चर्चा हो। इन विषयों पर इनका ध्यान होना चाहिए। और यह पहुंच जाते हैं रामचरित मानस पर। रामचरित मानस जैसे विषयों पर चर्चा होगी तो सीधे तौर पर भाजपा को फायदा होगा। भारतीय जनता पार्टी के मैदान पर और उनकी पिछ पर हम लोग जाकर खेलना शुरू करेंगे तो क्या होगा? इससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा।
उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा कि यह अनजाने में नहीं हो रहा। तेजस्वी यादव ने भी उस दिन कहा उनके जो विधायक हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के अनुकूल बोल रहे हैं। जब आपको मालूम है कि सब लोग भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक बोल रहे हैं। इसके बावजूद भी जब आप चुप हैं तो, लोगों में मैसेज है कि कहीं ना कहीं आपको भारतीय जनता पार्टी से राहत चाहिए। इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। बाहर दिखाने के लिए कुछ और अंदर दिखाने के लिए कुछ और।
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इस बयान से हमारी पार्टी पूरी तरह से असहज हो गई है। जब पूछा गया उपेंद्र कुशवाहा से कि आप गठबंधन में रहने से आप लोगों को नुकसान हो रहा है तो उन्होंने कहा कि नुकसान जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन, यदि आप भारतीय जनता पार्टी की मदद करेंगे और उनके नेता लगातार बीजेपी की मदद वाले बयान बोल देते रहेंगे तो, हम तो असहज हो ही जाएंगे।
यह भी पढ़े :-