Patna: उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को लिया आड़े हाथ, कहा- कार्रवाई तो उन्हीं को करना है, बर्दाश्त क्यों कर रहे हैं?

पटना

DESK : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की चेतावनी के बावजूद राजद विधायक नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया है। जेडीयू की ओर से राजद के खिलाफ मोर्चा खोले कुशवाहा ने अपरोक्ष तौर पर कहा कि तेजस्वी यादव की नियत ही ठीक नहीं है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमने राजद के एक और विधायक का बयान हमने देखा है. हम यही कहेंगे कि जिस पार्टी से विधायक जी आते हैं उस पार्टी को देखना चाहिए. उस तरह का बयान कहीं से उचित नहीं है. किसी भी दल में उस तरह का बयान हो तो यह उस दल के नेता को देखना चाहिए.हमारी अपेक्षा है कि राष्ट्रीय जनता दल का शीर्ष नेतृत्व इसे देखेगा.

कुशवाहा से पूछा गया कि तेजस्वी यादव कह रहे कि ऐसा बयान बर्दाश्त नहीं करेंगे ? इस पर उपेन्द्र कुशवाहा ने जवाब दिया कि तब तो इसका अर्थ आप ही लोग लगा सकते हैं. इसका क्या मतलब हुआ? आरजेडी में तेजस्वी जी कह रहे हैं कि बर्दाश्त करने लायक बयान नहीं है. आखिर बर्दाश्त क्यों कर रहे हैं? कार्रवाई तो उन्हीं को करना है .बर्दाश्त क्यों कर रहे हैं? सवाल का जवाब तो उन्हीं को देना होगा.

बता दें, राजद विधायक सुधाकर सिंह के बाद एक और विधायक विजय मंडल ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला था. सोमवार को विधानसभा परिसर में राजद विधायक विजय मंडल ने कहा था कि नीतीश सरकार निरंकुश हो गई है। राजद विधायक ने कहा,” सुन लीजिए विधायक जी (जीवेश कुमार)…..एक बात लोहिया जी ने कहा था कि रोटी और सत्ता को बदलते रहो. रोटी और सत्ता एक तरफ रहेगा तो रोटी जल जाएगा और सत्ता निरंकुश हो जाएगा.इस पर बीजेपी विधायक ने हामी भरी और कहा- ठीक है।

राजद विधायक ने कहा कि आज सत्ता निरंकुश है… निरंकुश. महाराज ब्लॉक में चले जाइए, जिला में चले जाइए क्या है स्थिति? और आप समाधान यात्रा पर जा रहे हैं. इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि एक सीओ और बीडीओ सुन रहा है ? थानेदार… देह का कपड़ा नहीं देख रहा है और गरीब-गुरबा से पैसा मांग रहा है.इस पर राजद विधायक बोले- इसके लिए असली जिम्मेदार आप लोग हैं. 17 साल रखने वाले आप हैं. हमलोग भी गुनाहगार हैं लेकिन आपलोग ज्य़ादा हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान छपरा में काला झंडा दिखाये जाने के मामले पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवारा ने कहा कि यह सब विपक्ष का काम है। बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को टारगेट कर रही है लेकिन जनता नीतीश जी के साथ है।

यह भी पढ़े :-