PATNA : विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- हत्या और बलात्कार की अनेक घटनाओं से बिहार आज दहल रहा है

पटना

DESK : नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि हत्या और बलात्कार की अनेक घटनाओं से बिहार आज दहल रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पिकनिक यात्रा में व्यस्त हैं और उनका प्रशासन पस्त बना हुआ है. मुख्यमंत्री बिहार की गंभीर होती विधि-व्यवस्था की समस्या से नजरें छुपाकर समाधान यात्रा ढोंग कर रहे हैं जब उन्हें समस्या की जानकारी ही नहीं है तो फिर वे समाधान किसी चीज का करेंगे?

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

विजय सिन्हा ने कहा कि कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजर रहा है जब हत्या और बलात्कार की अनेक घटनाएं दर्ज नहीं हो रही हैं. पुलिस आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने के बजाय बालू-दारू से अवैध वसूली में लगी हुई है. राजनीतिक अस्थिरता की वजह से पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता की स्थिति हो गई है. आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर किशोरी के साथ तीन बदमाशों ने गैंगरेप किया. वहीं, इसी जिले के बसडीहा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. जंगलराज वालों के साथ मुख्यमंत्री भी सुशासन का राग अलापना भूल चुके हैं. बिहार की जनता कराह रही है. छात्र-नौजवान, किसान, मजदूर किसी की चिंता सरकार को नहीं है. मुख्यमंत्री अपनी यात्रा की अगली पड़ाव कैमूर में जाकर सिर्फ पिकनिक नहीं मनाइए. जनता से दुख-दर्द भी पूछ लीजिए. आपने कई वर्षों पहले कैमूर के मां मुंडेश्वरी मंदिर में रोपवे निर्माण की घोषणा की थी, जिसका निर्माण अभी तक नहीं हो सका है.

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि कैमूर में अपराध चरम पर है. दिन-दहाड़े अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले एटीएम में पैसा भर रहे भानु चौबे को गोली मार कर 13 लाख की लूट कर ली गई थी. एक बार उनके पीड़ित परिजनों से भी मिल लीजिएगा.