पटना : अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर क्या कुछ बोले गिरिराज सिंह, पढ़िए

पटना

DESK : उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम का यूपी के झांसी में गुरुवार को एनकाउंटर हो गया. इस एनकाउंटर पर बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने पटना में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था को देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी से सीख लेनी चाहिए.

बता दें कि असद अहम का पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे. इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए. दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए हैं.

बिहार बीजेपी के अलावा उधर यूपी से भी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है. योगी ने यूपी एसटीएफ की तारीफ की है. अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की. बता दें कि असद अहमद के एनकाउंटर की जानकारी पाकर अतीक अहमद प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर बैठ गया. उसे चक्कर आने लगा. उसकी तबीयत बिगड़ गई. अतीक का भाई अशरफ भी शांत होकर खड़ा हुआ है. अतीक की आंखों से आंसू गिर पड़े. इस एनकाउंटर के बाद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को तंज कसते हुए पटना में बयान दिया है.