DESK : कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे के बाद महागठबंधन में तनाव पैदा कर दिया है। इस चुनाव जेडीयू के हार जाने पर पार्टी के अंदर पहले से घमासान मचा हुआ है। बीजेपी तो लगातार हमलावर है, वहीं अब सहयोगी दलों ने भी नीतीश कुमार पर हमला करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राजद नेता अनिल सहनी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बोला कि वो नीतीश कुमार का उम्मीदवार था, तीर छाप का उम्मीदवार था। जबरन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति पिछड़ा का हक मारी किए हैं। इसलिए, कुढ़नी में महागठबंधन की हार हुई है। अनिल सहनी के बयान से साबित हो गया है कि राजद का वोट जेडीयू को ट्रांसफर नहीं हुआ है। अभी तक दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का दिल नहीं मिला है।
बतातें चले कि कुढ़नी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि इस नतीजे से ये विश्वास पैदा हुआ है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। जगदानंद सिंह ने कहा कि कुढनी के कई बूथों पर गरीब सही से वोट नहीं कर पाये इसलिए महागठबंधन चुनाव हार गया।लेकिन जब अगला चुनाव होगा तो गरीब खुलकर वोट करेंगे और देश में बदलाव होकर रहेगा।
साथ ही जगदानंद सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार की क्षमता परख कर ही बीजेपी ने उन्हें कुर्सी दी थी। बीजेपी ने नीतीश की क्षमता का दोहन और शोषण लंबे समय तक कर लिया। नीतीश कुमार अपने गुरूजनों से सीख लेकर समाजवाद की पुरानी धारा में लौट आय़े हैं।