DESK : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के कार्यवाही के तीसरे दिन भी विधानसभा में हंगामा हुआ है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से कहा कि महागठबंधन में शामिल सीपीआईएमएल के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने उन लोगों को औरंगजेब, जिन्ना, लेनिन, गद्दार की औलाद कहा है. महबूब आलम पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस पर संजय सरावगी बोल ही रहे थे कि तब तक आरजेडी, सीपीआईएमएल विधायक हंगामा करने लगे और संजय सरावगी को बैठने को कहा गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सदन में यह बात महबूब आलम ने बोली है. स्पीकर को हस्तक्षेप करना चाहिए. गलत शब्द न बोला जाए. मावे विधायक की बात पर बीजेपी विधायक ने अपना आपा खो दिया था.
संजय सरावगी ने कहा था कि महबूब आलम लेनिन की औलाद हैं, वह चाईना की औलाद हैं. वह बंगलादेशी की औलाद हैं. उस पर आपने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद ही विवाद बढ़ गया. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि असंसदीय शब्दों को हटाया जाएगा. कोई भी असंसदीय शब्दों का प्रयोग नहीं करेगा. सारे शब्द कार्यवाही से हटाए जाएंगे. बता दें सीपीआईएमएल के 12 विधायक हैं.
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा की ये लोग सावरकर की औलाद हैं. ये लोग गद्दारों की औलाद हैं. ये लोग देशद्रोहियों की औलाद हैं. इसी पर बुधवार को बीजेपी विधायक बिफरे. बता दें कि मंगलवार को ही बिहार का बजट पेश हुआ था. सदन की कार्यवाही अप्रैल तक चलेगी और आज तीसरा दिन है. सुबह भी सद में हंगामा हुआ था जिसमें नेताओं ने कुर्सी तक उठा ली थी.