पटना, कौशल। बिहार के कई जिलों में अभी तक! बाढ़ का तांडव समाप्त भी नहीं हुआ है कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से चक्रवात उठने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की कर दी गई है. वहीं नेपाल की ओर से भी भारी बारिश का लर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में एक बार फिर बिहार पर दोहरा संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि अभी तक बिहार में जो बाढ़ का असर देखा जा रहा है वह पड़ोसी देश नेपाल में आई आफत की वजह से ही है।
इसके चलते कोसी, गंडक, बागमती घाघरा एवं अधवारा समूह समेत सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर चल रही हैं. हालांकि सभी नदियों के जल स्तर में कमी होने की भी सूचना मिल रही है फिर भी ऐ सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर हीं बह रही हैं. मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की जो चेतावनी दी गई है।
उसके मद्देनजर ऐसे में अगर दोबारा बाढ़ आई तो स्थिति काफी भयानक हो सकती है. नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने नेपाल के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. हाल में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से नेपाल में 240 लोगों की मौत हुई थी।
इधर भारत में मौसम विभाग बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की संभावना है. टर्फ लाइन वे ऑफ बंगाल की तरफ जा रही है, जिसकी वजह से पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना प्रबल हो गई है. मौसम विभाग पटना के अनुसार बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश और वज्रपात होने का पूर्वानुमान है।