मुंह में पिस्टल घुसा मवेशी व्यापारी से तीन लाख की लूट

पटना

Phulwari Sharif, Ajit: राजधानी पटना में सुबह-सुबह लूट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दे डाला बिहटा थाना के कराए गांव से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मवेशी व्यापारी मो शाहनवाज 3 लोगों के साथ गौरीचक में लगने वाले सप्ताहिक मवेशी बाजार में मवेशी की खरीदारी करने जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने सैदानीपुर के पास उन्हें रोका और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। व्यापारी जब रुपयों से भरा बैग नहीं दे रहे थे तब दोनों अपराधियों ने पिस्टल निकालकर शाहनवाज के मुंह में पिस्टल डाल दिया और पिस्टल के नोट पर रुपए वाला बैग लेकर फरार हो गए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस दौरान अपराधियों ने गुस्से में मवेशी व्यापारी की पिटाई भी कर दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तेज गति से मोटरसाइकिल लेकर भाग गए । घटना की जानकारी गौरीचक थाना को मवेशी व्यापारी ने दिया। मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष मामले की छानबीन कर रहे हैं । घटना सैदानीपुर के पास बिहटा सरमेरा रोड पर घटी है।