-भाजपा मतलब – भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी
स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने नवादा में आज प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य पर एक बार फिर निशाना साधा
- कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाले हमारे प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि उनकी पार्टी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए फर्जी कंपनियों से करोड़ो का चंदा क्यों लिया. यह चंदा नहीं बल्कि अव्वल किस्म का भ्रष्टाचार है. चंदा के बदले मोदी सरकार ने इन कंपनियों को धंधा दिया. भाजपा शासन में संगठित व संस्थाबद्ध भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. जो भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो जाते हैं, वे पाक-साफ हो जाते हैं. भाजपा आज भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी बन गई है.
- मोदी कहते हैं कि 10 साल तो ट्रेलर है. चरम कॉरपोरेट लूट, नफरत व हिंसा की राजनीति, चरम बेरोजगारी, बुलडोजर राज यदि ट्रेलर है तो ट्रेलर ही काफी भयावह है. देश की जनता को रोजी-रोजागर चाहिए न कि तानाशाही व हिंसा. बिहार की जनता ने इनको सबके सिखाने का मन बना लिया है.
- केंद्र सरकार ने हाल ही में दावा किया था कि बिहार की बड़ी आबादी गरीबी रेखा से बाहर आ गई है. क्या नीतीश कुमार बताएंगे कि महागठबंधन सरकार द्वारा जारी सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण झूठ है, जिसमें 34 प्रतिशत से अधिक परिवार 6000 रु. मासिक आय पर किसी तरह जीवन यापन करने को विवश हैं.
- उज्जवला योजना फलॉप योजना है. रसोई गैस का दाम 1300 रु. तक बढ़ाने वाली भाजपा आज किस मुंह से वोट मांगने आई है.
- बिहार मुजफ्फरपुर शेल्टर होम को नहीं भूला है. दलितों-गरीबों-महिलाओं पर भाजपा-जदयू शासन में चरम हमला है. कस्टोडियल डेथ की प्रतिशतता काफी अधिक है. भाजपा-जदयू ने बिहार को रसातल में पहुंचाने का काम किया है.
- भाकपा-माले कल 8 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी.