- माले ने कहा, बारसोई में हुई पुलिस फायरिंग निंदनीय, प्रशासन को धैर्य से काम लेना चाहिए!
स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा-आरएसएस की ओर से बिहार को लगातार अस्थिर करने की साजिशें रचे जा रही हैं. बुधवार को कटिहार जिला के बारसोई में उसके उकसावे के बाद ही बिजली के सवाल पर हो रहा प्रदर्शन उग्र हुआ. इसके पहले पटना में भी हम सबने देखा कि भाजपाई मिर्च पाउडर लेकर प्रदर्शन करने आये थे और अव्यवस्था फैलाने की कोशिशें की.
विदित हो कि बारसोई बलरामपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है, जहां से अभी भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम विधायक हैं. महबूब आलम ने कहा कि देश को तबाही-बर्बादी में धकेल देने वाली भाजपा जनता के मुद्दों को उठाने का दिखावा कर रही है.
बिजली के सवाल पर आज बारसोई अनुमंडल पर धरना दिया जा रहा था. बिजली विभाग से धरनास्थल की दूरी 200 मीटर के लगभग है. प्रदर्शनकारी अचानक उग्र हो गये और पुलिस ने गोली चला दी. उन्हें उकसाने के पीछे भाजपा ही है.
फिर भी, पुलिस को फायरिंग नहीं करना चाहिए था. यह बहुत ही निंदनीय है. उसे धैर्यपूर्वक काम करना चाहिए था. प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति खुर्शीद आलम की मौत और 2 अन्य लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. हम बिहार सरकार से घायलों के समुचित इलाज और मृतक परिवार के लिए मुआवजा की मांग करते हैं. दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जानी चाहिए.